Sunday, January 19, 2025

ब्रजभूषण के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, कहा-पाक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है

अयोध्या। अयोध्या के संत धर्माचार्यों ने यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में कहा कि पाक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है जिसमें संशोधन की शीघ्र जरूरत है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने सोमवार को सहां पत्रकारों से कहा कि पाक्सो एक्ट का दुरुपयोग कर निर्दोष व्यक्तियों पर आरोप लगाये जा रहे हैं। बृजभूषण सिंह के समर्थन में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रताडि़त करने का काम किया जा रहा है। खासकर संत-महंत व राजनैतिक व्यक्तियों पर फर्जी उत्पीडऩ का आरोप लगा दिया जाता है, जबकि वह निर्दोष रहते हैं, जिसका एक जीता जागता उदाहरण कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं।

महंत कमलनयन दास ने कहा कि जिनके ऊपर फर्जी पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंच रहा है।सम्पत्ति वाले मठों के महंतों को भी फर्जी फंसाया गया है। आगामी पांच जून को रामकथा पार्क की जनचेतना रैली में हम संत-महंत पाक्सो एक्ट में संशोधन की मांग करेंगे। इस दौरान पूर्व जस्टिस, विधि वेत्ता एवं कानूून के कई जानकार भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा “ रैली में हम सभी संत-महंत पाक्सो एक्ट के लिए विचार करेंगे, इसके लिए हमें चाहे धरना प्रदर्शन ही क्यों न करना पड़े, लेकिन सरकार से संशोधन की जरूर मांग करेंगे, यही जन चेतना रैली का उद्देश्य है।” लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिलीशरण महाराज ने कहा कि पांच जून को कार्यक्रम वृहद होगा, जिसमें अयोध्या समेत काशी, मथुरा, वृंदावन व हरिद्वार के संत महंत सम्मिलित होंगे। इसमें पाक्सो एक्ट के संशोधन को लेकर एक व्यापक विचार-विमर्श होगा तथा इसको लेकर संतों की क्या राय है क्योंकि फर्जी यौन उत्पीडऩ के मामले में कई संत-महंत भी पीडि़त हैं। हनुमानगढ़ी के महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि हमारे यहां कुश्ती की परम्परा है।

भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने कुश्ती संघ अध्यक्ष रहते हुए कुश्ती को आसमान तक पहुंचाया। ऐसे व्यक्ति पर फर्जी यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया जा रहा है। उनके ऊपर फर्जी पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया जो बिल्कुल गलत है। मंगल भवन पीठाधीश्वर महंत रामभूषण दास कृपालु ने कहा कि पाक्सो एक्ट में संशोधन अति आवश्यक है। जब तक इसमें संशोधन नहीं हो जायेगा तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हनुमंत निवास के महंत डा. मिथिलेश नंदनी शरण ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की समस्या है, इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है, समीक्षा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह के ऊपर आरोप लगाये जा रहे हैं जिसमें षड्यंत्र साफ दिखायी पड़ रहा है। हम और हमारा समाज भी इस कानून से कभी न कभी पीडि़त रहा है। इस अवसर पर वैदही भवन के महंत रामजी शरण, महंत बलराम दास हनुमानगढ़ी, रामकचेहरी महंत शशिदास, डाडिय़ा महंत गिरीश दास, तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास, आचार्य सत्येन्द्र दास वेदांती, पहलवान इन्द्रदेव दास, पत्थर महंत मंदिर मनीष दास, बड़े हनुमान मंदिर के उत्तराधिकारी स्वामी छविराम दास, महंत छोटू शरण, महंत किशोरी शरण, नागा उपेन्द्र दास, अभिषेक दास, राघव दास, आचार्य नारायण मिश्र सहित संत धर्माचार्य मौजूद थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!