जानसठ। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्कूल की वैन में आग लग गई। ड्राइवर और बच्चे आनन-फानन में भाग निकले और गाड़ी में धुआं और आग निकलती रही। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया, और बड़ा हादसा होने से बचा।
बृहस्पतिवार को स्कूल की वैन पानीपत-खटीमा राजमार्ग से होते हुए पंजाब नेशनल बैंक के सामने पहुंची, तो गाड़ी में धुआं उठना शुरू हो गया और आग लग गई।
ड्राइवर और बच्चे आनन-फानन में भाग निकले तब कहीं जाकर उनकी जान बची। वैन को सेंट जॉन पब्लिक स्कूल जानसठ की बताई जा रही है। वैन को ऋषि पाल पुत्र समय सिंह निवासी कवाल थाना जानसठ चला रहा था, अचानक गाड़ी में आग लगने से सूचना पर पहुंची।
पुलिस ने राहगीरों को कार से दूर दोनों और रोक दिया और आसपास खड़े लोगों ने पानी की बाल्टी पानी से भर कर कार में फेंकने शुरू कर दिया। तब कहीं जाकर कुछ समय बाद आग बुझी, उसके बाद अग्निशमन यंत्र सिलेंडर का प्रयोग किया गया।