Monday, November 25, 2024

बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता से सूरत के लिए सीधी उड़ानों को रवाना किया सिंधिया ने

नयी दिल्ली,- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया की सूरत को बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता से जोड़ने वाली कई सीधी उड़ानों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

उड्डयन मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार से शुरू की गयी इन 21 साप्ताहिक उड़ानों पर एयरबस 320 विमानों का परिचालन किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार बेंगलुरु-सूरत मार्ग पर एयर एशिया इंडिया की नयी दैनिक उड़ान 14.25 बजे उड़कर 16.15 बजे सूरत पहुंचेगी। वापसी में यह 16.45 बजे उडान भरकर 19:00 बजे बेंगूलर पहुंचेगी।

दिल्ली-सूरत उड़ान 08:20 बजे दिल्ली से प्रस्थान कर 10 बजे सूरत पहुंचेगी और सूरत से 11 बजे चल कर 12:40 बजे वापस दिल्ली आएगी। कोलकाता-सूरत मार्ग पर शुरू उड़ान का जाने का समय रोज 13:55 बजे – 16:30 बजे और लौटने का समय 17:05-19:40 बजे है।

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि इन नए मार्गों के शुरू होने से सूरत जो पहले से ही एक व्यापार और उद्यम के केंद्र हैं। अब यह शहर एक अंतरराष्ट्रीय शहर सहित 10 शहरों से जुड़ जाएगा। सूरत 2014 से पहले केवल दो शहरों से जुड़ा था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सूरत हवाई अड्डे के पुनर्विकास के लिए 350 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें से 163 करोड़ रुपये नए टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए हैं। इससे यात्री क्षमता मौजूदा 17.5 लाख यात्रियों से बढ़कर 26 लाख यात्री हो जाएगी। साथ ही 72 करोड़ रुपये के निवेश से नए एयरपोर्ट एप्रन भी विकसित किए जाएंगे। इस नए टर्मिनल के 2023 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा 2014 से पहले, सूरत से केवल 36 साप्ताहिक उड़ानें थीं, जो आज 322 प्रतिशत बढ़कर 152 हो गई हैं। वर्तमान में, गुजरात में 10 हवाईअड्डे हैं और धोलेरा और हीरासर नाम के दो नए हवाईअड्डे क्रमशः 1305 करोड़ रुपये और 1405 करोड़ रुपये के निवेश के साथ योजना में हैं।

समारोह में गुजरात सरकार के नागरिक उड्डयन, ग्रामीण विकास, श्रम और रोजगार मंत्री बलवंत सिन्हा, राज्य के नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जगदीश विश्कर्मा और सांसद सी आर पाटिल भी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय