गाजियाबाद। डासना में वेव सिटी से फरार चल रहे 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौतमनगर दिल्ली निवासी राहुल गुप्ता ने दो दिसम्बर 2023 को वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसको जमीन खरीदनी थी। उसकी मुलाकात मांगेराम कौशिक से हुई।
शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल
जिसने उसे जमीन दिखाई और कहा कि ये जमीन उसकी है। उसने जमीन के दस्तावेज भी दिखाए थे। मांगेराम ने जमीन के लिए उससे 36 लाख रुपए मांगे। राहुल गुप्ता ने मांगेराम कौशिक को पैसा देकर बैनामे की डेट रख दी। जब राहुल गुप्ता ने मांगेराम से बैनामा करने के लिए कहा तो आरोपी बहाने बनाने लगा। जब उन्हे शक हुआ तो पीड़ित राहुल ने जमीन की जांच कराई तो पता चला कि ये जमीन मांगेराम की नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
पीड़ित राहुल गुप्ता निवासी गौतम नगर दिल्ली ने मांगेराम कौशिक निवासी आसिफपुर उजेड़ा निवाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वेव सिटी पुलिस ने मांगेराम को उसको आवास उजैड़ा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।