नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं, भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उसके विधायक पर जमकर निशाना साधा है।
अगले सप्ताह पेश होगा नया आयकर विधेयक, इनकम टैक्स में होंगे बड़े बदलाव
[irp cats=”24”]
भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनके चेहरे पर चिड़चिड़ापन और घबराहट साफ झलक रही है। आप की सबसे बड़ी पूंजी भ्रष्टाचार है।