Sunday, November 24, 2024

हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी के बीच हाथापाई

रोहतक। महम के गांव मदीना में बूथ नंबर 134 पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी व हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू के बीच वाेटिंग शुरू हाेने के कुछ समय बाद ही झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई हो गई और इस दौरान हजपा प्रत्याशी व उनके पीए के कपड़े तक फाड़ दिए गए। कुंडू का आरोप है कि दांगी अपने बीस-तीस समर्थकों के साथ बोगस पोलिंग करवाने के लिए आए हुए थे, उन्हें रोकने पर दांगी ने उनके साथ हाथापाई की है।

स्थिति को देखते हुए बूथ पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। कुंडू पर हमले की सूचना पर उसके प्रत्याशी भी मदीना में एकत्रित होने शुरु हो गए है। शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू गांव मदीना के बूथ नंबर 134 पर गया था। कुंडू का आरोप है कि जब वह मतदान केंद्र के अंदर गया तो वहां पर पूर्व विधायक आंनद सिंह दांगी अपने समर्थकों के साथ था। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और कुंडू का कहना है कि दांगी ने समर्थकों के साथ उनपर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव करवाया, जिसमें बलराज कुंडू व उसके पीए विजय के कपडे़ फाड़ दिये। बाद में सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहंुचा और स्थिति संभाली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय