Friday, April 4, 2025

मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में होटल पर एसडीएम ने मारा छापा, कई जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले, होटल सील

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में हाईवे के समीप ओयो के नाम से चल रहे फर्जी होटल पर पुलिस टीम के साथ एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के चलते होटल मालिक फरार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि ओयो होटल में मौके पर कई जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले हैं। हाईवे पर शाहपुर मोड़ के समीप एक ओयो के नाम से होटल चलाया जा रहा था।होटल में प्रेमी जोड़े जाते हुए देखे जा सकते थे। कुछ दिन पहले गांव खानुपुर की महिलाओं ने इस फर्जी ओयो होटल की शिकायत आला अधिकारियों से की थी। शिकायत में महिलाओं ने मांग रखी थी कि यह होटल फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है।

यह होटल नहीं अय्याशी का अड्डा है।जिसमें होटल संचालक युवक-युवतियों को रूम देने पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। होटल के चारों ओर स्कूल खुले हैं जिनमें छात्राएं पढऩे के लिए जाती हैं।इससे क्षेत्र की महिलाओं तथा लड़कियों में गहरा रोष है।इसकी जांच कर इस होटल को बंद कराया जाए।

सोमवार को एसडीएम खतौली सुबोध कुमार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस टीम को साथ लेकर होटल पर छापेमारी कार्रवाई की। जांच पड़ताल के बाद होटल के रजिस्ट्रेशन व दस्तावेज फर्जी पाए गए।होटल मालिक चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एसडीएम ने पुलिस की मौजूदगी में होटल को सील कर दिया है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान होटल में कुछ प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए हैं।जिन्हें बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।एसडीएम की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप सा मचा हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय