Tuesday, April 22, 2025

गाजियाबाद में एसडीआरएफ की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शुरू, 24 अप्रैल को अमित शाह करेंगे विजेता टीम का सम्मान

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ परिसर में रविवार से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की सभी इकाइयों के बीच तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शुरू हो गई है। “कम्युनिटी सर्च एंड सेफ्टी रेस्क्यू (CSSR)” नामक इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में एसडीआरएफ की दक्षता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और समन्वय को बढ़ाना है। यह आयोजन 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा और 24 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विजेता टीम को सम्मानित करेंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान

 

 

एनडीआरएफ कमांडेंट पी.के. तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आपदाजनक परिस्थितियों जैसे भूकंप, बाढ़, तूफान, और इमारत ढहने की सिम्युलेटेड परिस्थितियों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी टीमें खोज, बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, और सुरक्षित निकासी जैसे कौशलों का प्रदर्शन करेंगी। इसका मकसद जवानों को वास्तविक आपदा स्थितियों के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करना है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

 

एनडीआरएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरिओम गांधी ने इस आयोजन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,”एनडीआरएफ हर जगह तुरंत नहीं पहुंच सकती, ऐसे में एसडीआरएफ स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन की रीढ़ है। यह प्रतियोगिता सुनिश्चित करेगी कि जरूरत के समय पीड़ितों की जान को तुरंत बचाया जा सके।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह प्रतियोगिता न केवल जवानों की तकनीकी दक्षता, बल्कि उनकी शारीरिक और मानसिक तैयारी को भी परखेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

 

यह भी पढ़ें :  ब्राह्मणों के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी करने पर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज

 

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की सभी एसडीआरएफ इकाइयां भाग ले रही हैं। टीमों को समय, सटीकता और सुरक्षा मानकों के आधार पर आंका जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशनों में प्रयोग होने वाली तकनीकें जैसे रस्सी से उतरना, मलबे से लोगों को निकालना, प्राथमिक उपचार देना और खतरनाक परिस्थितियों से सुरक्षित निकासी जैसी प्रक्रियाएं प्रमुख हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय