गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ परिसर में रविवार से उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की सभी इकाइयों के बीच तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता शुरू हो गई है। “कम्युनिटी सर्च एंड सेफ्टी रेस्क्यू (CSSR)” नामक इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में एसडीआरएफ की दक्षता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और समन्वय को बढ़ाना है। यह आयोजन 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा और 24 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विजेता टीम को सम्मानित करेंगे।
एनडीआरएफ कमांडेंट पी.के. तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आपदाजनक परिस्थितियों जैसे भूकंप, बाढ़, तूफान, और इमारत ढहने की सिम्युलेटेड परिस्थितियों को शामिल किया गया है। प्रतियोगी टीमें खोज, बचाव, प्राथमिक चिकित्सा, और सुरक्षित निकासी जैसे कौशलों का प्रदर्शन करेंगी। इसका मकसद जवानों को वास्तविक आपदा स्थितियों के लिए बेहतर तरीके से प्रशिक्षित करना है।
एनडीआरएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरिओम गांधी ने इस आयोजन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि,”एनडीआरएफ हर जगह तुरंत नहीं पहुंच सकती, ऐसे में एसडीआरएफ स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन की रीढ़ है। यह प्रतियोगिता सुनिश्चित करेगी कि जरूरत के समय पीड़ितों की जान को तुरंत बचाया जा सके।”उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह प्रतियोगिता न केवल जवानों की तकनीकी दक्षता, बल्कि उनकी शारीरिक और मानसिक तैयारी को भी परखेगी।