Monday, April 21, 2025

जैन समाज पर अत्याचार बंद न हुआ तो होगा देशव्यापी आंदोलन: गौरव जैन

https://youtu.be/6lhr7CFyylc
मुजफ्फरनगर। देशभर में जैन समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जैन एकता मंच युवा शाखा के बैनर तले चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा गया।

 

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

 

 

जैन समाज के युवा नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि “देशभर में जैन समाज के तीर्थस्थलों और आस्था पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में मुंबई के विले पार्ले क्षेत्र में एक प्राचीन जैन मंदिर को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। जैन ग्रंथों का अपमान किया गया। यह हमारे धर्म और आस्था पर सीधा हमला है।” उन्होंने कहा कि जैन समाज अपने तीर्थस्थलों, साधु-संतों और आम जन की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

 

 

 

“हमने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई हो, दोषियों को सजा मिले और जैन समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए,” उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर सरकार ने हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया और जैन समाज पर अत्याचार बंद नहीं हुए, तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।”

जैन समाज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा और महिलाएं शामिल रहीं। शांतिपूर्ण विरोध के साथ उन्होंने प्रशासन से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता के संरक्षण की मांग की।

 

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मौत का लाइव वीडियो CCTV में कैद

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय