Tuesday, April 22, 2025

गाजियाबाद में ट्यूबवेल पर नहाते समय किसान की करंट से मौत, पाइप में दौड़ रही थी बिजली, परिजनों ने उठाए सवाल

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय किसान की ट्यूबवेल पर नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रहीस पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती के रूप में हुई है। परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि ट्यूबवेल की पाइप में करंट दौड़ रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।

 

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

 

 

मृतक की पत्नी नरगिस ने बताया, “मेरे पति कह रहे थे कि सिर में बहुत दर्द है, तो वो नहाने चले गए। जैसे ही ट्यूबवेल में उतरे, कुछ ही मिनट में गिर गए। जब हम दौड़कर वहां पहुंचे, तो देखा कि पाइप में बिजली का तार जुड़ा हुआ था। लोगों ने जल्दी से निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।”
रहीस की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने पीछे छह छोटे बच्चे छोड़ गया है, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस हादसे के बाद गांव में गहरा शोक और आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबवेल की पाइप में करंट दौड़ना बिजली विभाग की लापरवाही हो सकती है, या फिर किसी गैरकानूनी निजी कनेक्शन का मामला भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें :  शामली में महिला जनसुनवाई: डॉ. हिमानी अग्रवाल करेंगी अध्यक्षता, पीड़िताओं को मिलेगा त्वरित न्याय
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय