गोंडा/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर नौकरशाही बनाम जनप्रतिनिधि की बहस छिड़ गई है। पूर्व सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ब्रज भूषण शरण सिंह ने प्रदेश में जिलाधिकारियों (डीएम) की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश में विधायकों को डीएम के पैर छूने पड़ते हैं” – जो लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है।
मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार
ब्रज भूषण शरण सिंह ने कहा कि राज्य में कुछ अफसरों का रवैया ऐसा हो गया है, मानो वे जनता से ऊपर हैं और जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने से भी नहीं हिचकते। उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है और कई अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात तक नहीं सुनते।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत