Tuesday, April 22, 2025

दिल्ली: द्वारका कोर्ट में महिला जज को दी जान से मारने की धमकी, कहा- तू बाहर मिल, देखता हूं ज़िंदा घर कैसे जाती है !

नई दिल्ली। दिल्ली की द्वारका कोर्ट में एक शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है, जिसने न्यायपालिका की गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांगी मंगला को न सिर्फ खुलेआम अपशब्द कहे गए, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह हरकत किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि एक दोषी और उसके वकील ने की।

 

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

 

 

यह घटना उस वक्त घटी जब मजिस्ट्रेट मंगला ने चेक बाउंस के एक मामले में आरोपी को दोषी करार दिया। फैसला सुनते ही आरोपी ने कोर्ट की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए जज के प्रति अपशब्द कहे और धमकी भरे लहजे में कहा, “तू है क्या चीज़? बाहर मिल… देखता हूं ज़िंदा कैसे घर जाती है।” इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर जज पर कुछ फेंकने की कोशिश की और अपने वकील से दबाव बनाने के लिए उकसाया।

 

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

 

 

कोर्ट के आदेश के अनुसार, आरोपी और उसके वकील ने न्यायाधीश को लगातार डराने-धमकाने की कोशिश की, मानसिक उत्पीड़न किया और यहां तक कि बरी न करने पर शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवांगी मंगला ने अपने आदेश में लिखा, “मैं तमाम धमकियों और दबावों के बावजूद न्याय के पक्ष में डटी रहूंगी। आरोपी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।”
कोर्ट ने आरोपी के वकील को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू की जाए। वकील को अगली सुनवाई में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें :  मेरठ में 120 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार, थाना देहलीगेट पुलिस की कार्रवाई
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय