शामली। जनपद में महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से 16 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
यह जनसुनवाई पूर्वाह्न 11:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार, शामली में आयोजित होगी, जिसमें डॉ. हिमानी अग्रवाल स्वयं उपस्थित रहकर महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण कराएंगी।
मुजफ्फरनगर में दबंगों के डर से घर छोड़ने को मजबूर परिवार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
जिला प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि वे समय से जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर महिला आयोग की सदस्य को अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। इस अवसर पर महिला उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान किए जाने की व्यवस्था की गई है।
मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम शामली, विनय प्रताप सिंह भदौरिया (मोबाइल: 9454417006) को नामित किया गया है, जो जनसुनवाई की समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।