नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित एक होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि मृतक के भाई कृषिकांत ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई उमेश कुमार को जनपद मथुरा की रहने वाली उसकी प्रेमिका इरम खान और उसके एक साथी संतोष ने आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। जिसकी वजह से उसने 10 अप्रैल को सेक्टर-27 स्थित एक होटल में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन
पीड़ित के अनुसार इरम खान बीबीए की छात्रा है। पीड़ित का आरोप है कि इरम और संतोष ने उसके भाई से करीब 30 लाख रुपए ले लिया था। जब मृतक उनसे अपने पैसे मांगता था तो दोनों उसे प्रताड़ित कर ब्लैकमेल करते थे। इरम और उमेश बीते दो वर्षों से सहमति संबंध में रह रहे थे। घटना वाले दिन दोनों अपने कुत्ते का उपचार करने के लिए जनपद हाथरस से नोएडा आए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक उमेश पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। 2 वर्ष पहले मथुरा की इरम से उमेश की नजदीकियां बढी और दोनों में प्रेम संबंध हो गए। दोनों डेटिंग एप के जरिए मिले थे। प्रेमिका ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दोनों के साथ उनका कुत्ता भी होटल आया था। कुत्ते के इलाज को लेकर उमेश और उसके बीच कहा-सुनी हुई। कुछ ही समय बाद उसने खुदकुशी कर ली।