मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 2 चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 लूटी गयी सोने की चैन, अवैध शस्त्र, 20000 रूपये नगद व स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाईकिल बरामद की गई है।
पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आज थाना सिविल लाईन व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा करते हुए 2 चैन स्नैचर अभियुक्तों को सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1 लूटी गयी चैन पीली धातु, अवैध शस्त्र, 20000 रूपये नगद व चैन स्नैचिंग की घटना में प्रयुक्त 1 मोटर साईकिल बरामद की गयी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि श्रीमति अमिता अग्रवाल पत्नि अजय अग्रवाल निवासी साउथ सिविल लाईन ने थाना सिविल लाईन पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि 1 बाईक पर सवार 2 अज्ञात बदमाशों के द्वारा झपट्टा मार कर उनकी चैन छीन ली है। एसएसपी ने थाना सिविल लाईन, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज चैन स्नैचिंग की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चैन स्नैचर अभियुक्तों को सर्कुलर रोड से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों चैन स्नैचिंग करने वाले अभियुक्तों ने अपने नाम विशाल पुत्र मुकेश निवासी 16/492, गली नं 1 ज्ञान विहार कालोनी शिवमंदिर के पास मेरठ रोड थाना मंडी जनपद सहारनपुर व शुभम मिश्रा पुत्र मुकेश निवासी गली नंबर 1 हनुमान नगर मेरठ रोड थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर बताया है।