नोएडा। नोएडा में आज ऐसे बिल्डर्स जिनके द्वारा कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा करा दी गयी है परन्तु इनके द्वारा बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्रियों किया जाना अवशेष है। ऐसे बिल्डर्स के मुख्य द्वार पर आज नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोटिस चस्पा किए गए है।
नोएडा सीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन बिल्डर्स के मुख्य द्वार पर आज नोटिस चस्पा किए गए है। उनमें सनवर्ल्ड रेजीडेंसी, पैन रिलयटर्स, एम्स प्रमोटर्स पारस सीजन्स हेवेन, आईआईटीएल निम्बस आदि शामिल हैं। इसके अलावा ऐसे बिल्डर्स जिनके द्वारा कुल देय धनराशि का 25 प्रतिशत धनराशि जमा न कराते हुए आंशिक धनराशि ही जमा करायी गयी है। उनके आवंटन व पटटा प्रलेख के निरस्तीकरण के आज अन्तिम नोटिस जारी किया जायेगा। इनमें मैसर्स प्रतीक रियलटर्स इण्डिया, मैसर्स अन्तरिक्ष डेवलपर्स एण्ड प्रमोटर्स, मैसर्स ओमेक्स बिल्डहोम, मैसर्स परफेक्ट प्रोपबिल्ड, मैसर्स इम्पिरियल हाउसिंग वेन्चर्स, मैसर्स एसोटेक तथा मैसर्स एसोटेक कॉन्ट्रेक्टस इण्डिया शामिल है।
वहीं ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या सेक्टर-143बी, नोएडा के आवंटी मैसर्स सिक्का इन्फ्रास्ट्रक्चर के विरूद्ध प्राधिकरण की कुल देयता 208.05 करोड़ का 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी किये गये थे। आवंटी द्वारा धनराशि जमा नहीं कराने के कारण आज इस भूखण्ड में निर्मित 31 अनसोल्ड फ्लैटस की सीलिंग की कार्यवाही की गयी।