Saturday, April 12, 2025

भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री का दूसरा चरण लॉन्‍च किया गया

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्‍ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को यहां भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत की है। जोशी ने राष्‍ट्रीय सहकारी उपभोक्‍ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय उपभोक्‍ता राज्य मंत्री बीएल वर्मा उपस्थिति थे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरे चरण के दौरान उपभोक्ताओं को रियायती कीमत पर 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर भारत आटा और 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर भारत चावल उपलब्ध कराया जाएगा। जोशी ने बताया कि दूसरे फेज के शुरुआती चरण में खुदरा बिक्री के लिए 3.69 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 2.91 लाख मीट्रिक टन चावल उपलब्ध कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है। कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि है।

उन्होंने कहा कि चावल, आटा और दाल जैसे बुनियादी खाद्य पदार्थों की भारत ब्रांड के तहत खुदरा बिक्री के माध्यम से प्रत्यक्ष हस्तक्षेप ने स्थिर मूल्य व्यवस्था बनाए रखने में मदद की है। जोशी ने कहा कि भारत आटा और भारत चावल की खुदरा बिक्री के पहले चरण के दौरान करीब 15.20 लाख मीट्रिक टन भारत आटा और 14.58 लाख मीट्रिक टन भारत चावल सामान्य उपभोक्ताओं को सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराया गया।

यह भी पढ़ें :  हम जश्न नहीं मनाते, बल्कि कार्रवाई करते हैं - गिरिराज सिंह
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय