शामली। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के समर्थन में बैठक कर केन्द्र सरकार के प्रति अपना विरोध जताया।
शुक्रवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष डा. युशुफ कुरेशी ने कहा कि जनवरी में एक घटना हिंडनस्बर्ग की हुई थी। जिसमें एक पेपर लीक हुआ था। जिसकी वजह से देश के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का शेयर तेजी से गिरा। उन्होंने कहा कि अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये कैसे आये इन सवालों के जवाब न तो भारतीय जनता पार्टी के नेता दे रहे हैं और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बोल रहे हैं। उल्टे सत्ता पक्ष के खेमे से यह कहा जा रहा है कि अडानी पर हमला देश पर हमला है।
भाजपा की परिपाटी बन गई है कि जब जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा इस विषय में पूछने का प्रयास किया जाता है। तब तब भाजपा सरकार के द्वारा मुद्दे को दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश की जाती है। बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, अशवनी शर्मा, प्रोफेसर निर्भय सिंह, वतन सिंह, शुभम अत्री, जबरपाल सिहं, शेखर पाल, यशस्वी शर्मा, अरविंद झंझोट आदि मौजूद रहे।