ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स में कार्यरत सिक्योरिटी गार्डों ने नौकरी से निकाले जाने पर सोमवार को एम्स के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।
आज सुबह एम्स के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए नौकरी से निकाले गए गार्डों ने अपनी नौकरी की बहाली को लेकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इन गार्डों का कहना था कि वे एम्स में पिछले कई वर्षों से सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे हैं लेकिन अब उन्हें निकाला जा रहा है। इसके कारण उनके परिवारों पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।
इस बाबत एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल का कहना है कि वे एक कांट्रेक्टर कंपनी के कर्मचारी हैं और उन्हीं के माध्यम से इन्हें सुरक्षा कर्मी के रूप में रखा गया था।
अब उस कंपनी का कांट्रैक्ट समाप्त हो चुका है जो दूसरी कंपनी को मिला है। वह अपने कर्मचारियों की भर्ती कर रहा है जिसके चलते सिक्योरिटी गार्ड कंपनी ने इन्हें 2 महीने का नोटिस भी जारी किया था, जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है।
इससे पूर्व भी निकाले जाने वाले कर्मचारियों को नोटिस दिया गया था लेकिन समझौते के तहत इनका एक महीने का कार्यकाल बढ़ाया गया था।