जोधपुर। जिला पूर्व में मंडोर इलाके में रहने वाले एक युवक के पास में किसी शातिर ने उसकी बहन की न्यूड फोटोज भेज कर रुपयों की डिमांड की है, अन्यथा फोटोज को वायरल की धमकी दी गई।
पीडि़त ने अब मंडोर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत: लोहावट हाल मंडोर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।
इसमें बताया कि उसके पास में गत दिनों वाटसअप पर कॉल आया और बाद में बदमाश ने उसकी बहन की न्यूड फोटोज भेजे और रुपयों की डिमाण्ड की। रुपये नहीं दिए जाने के एवज में उन्हें वायरल करने की धमकी दी।
बताया कि जिस युवक ने फोटोज भेजे है उसके खिलाफ बहन की तरफ से बाड़मेर में एक मामला दर्ज करा रखा है।
फिलहाल पुलिस नंबरों से आरोपित की पहचान करने में लगी है। मंडोर पुलिस ने धमकी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। जांच थानाधिकारी मनीष देव की तरफ से की जा रही है।