गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया के अंदर बीती देर रात एक गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, वैशाली दमकल केंद्र में 15 मई की देर रात साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया साइट 4 में प्लॉट नम्बर-41/17 स्थित गत्ते की फैक्ट्री जैनसन्स कोरोपैक में आग की सूचना मिली थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित चार फायर टेंडर तथा फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो फायर टैंकर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
फायर कर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो बड़ी मात्रा में काला धुआं निकल रहा था और आग बहुत तेजी से फैल रही थी। एक और फायर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री का शटर व छत पर लगी टीन शेड तोड़ते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया।
कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। काफी देर तक कूलिंग का कार्य किया गया। आसपास की फैक्ट्रियों में कोई नुकसान नहीं हुआ है।