शाहपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह व थाना प्रभारी बृजेश शर्मा ने थाने पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 20 अगस्त को थाना क्षेत्र के गांव निरमानी निवासी राशिद अली ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि वह कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने आया था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से एटीएम बदलकर उसके खाते से 55 हजार तीन सौ रुपए निकाल लिए।
इसके संबंध में दो टीमों का गठन किया गया था। सीओ ने बताया कि शनिवार की शाम थाना पुलिस कसेरवा नहर पुलिया पर चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उधर से बाइक पर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोक कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक तमंचा, 4० एटीएम कार्ड के अलावा 55 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पुलिस उसे लेकर थाने आ गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता जनपद शामली के बाबरी निवासी जमशेद पुत्र शौकत अली बताया। पुलिस ने आरोपी का एटीएम से प्राप्त फुटेज से मिलान किया, जिसमें गिरफ्तार आरोपी वहीं निकला, जिसने गांव निरमानी निवासी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया।