शामली। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय पर नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने रेडियोलॉजिस्ट से अल्ट्रासाउंड से संबंधित मशीन एवं रिपोर्टिंग आदि के बारे में जानकारी हासिल कर दिशा निर्देश दिये।
सोमवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में नवीन अल्ट्रासाउंड मशीन का डीएम रविन्द्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। रेडियोलॉजिस्ट डा. किशोर आहूजा ने बताया कि सप्ताह में केवल तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा तीन दिन डॉक्टर किशोर आहूजा की ड्यूटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली पर एक्स-रे विभाग में रहेगी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर, बाह्य रोगी विभाग, आकस्मिक विभाग, आकस्मिक विभाग स्थित वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा सफाई एवं उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अंजू जोधा द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।
डीएम ने शासन की मंशा के अनुसार मरीजों को बेहतर सुविधाऐं प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मरीजों से मधुर व्यावहार रखे। इस मौके पर सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, एसीएमओ डा. अतुल बंसल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट ताहिर बैग मौजूद रहे।