नई दिल्ली। अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बड़ी गिरावट आई। शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। बुधवार सुबह के कारोबार में समूह की कई कंपनियों के शेयर अपने निचले सर्किट को छू गए। फिलहाल 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 687.06 अंक यानी 1.13 फीसदी टूटकर 59,985.66 के स्तर पर और निफ्टी 209.20 अंक यानी 1.17 लुढ़कर 17,617.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.31 फीसदी टूट गया। अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में पांच फीसदी की गिरावट रही। वहीं, अडाणी ग्रीन एनर्जी 4.99 फीसदी, अडाणी विल्मर 4.99 फीसदी और एनडीटीवी 4.45 फीसदी के नुकसान में कारोबार कर रहा था। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.38 फीसदी तथा एसीसी तीन फीसदी के नुकसान में कारोबार कर रहा है।
दरअसल अमेरिकी वित्तीय रिर्सच कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। रिपोर्ट में समूह पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गया हैं। हालांकि, अडाणी समूह इन आरोपों को खारिज करता रहा है। समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट के चलते कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 100 बिलियन डॉलर से नीचे पहुंच गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक समूह की 10 कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को गिरकर 8,20,915 करोड़ रुपये रह गया है।
उल्लेखनीय है कि फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स सूची के मुताबिक गौतम अडाणी की नेटवर्थ घटकर 46.7 बिलियन डॉलर रह गई है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में दूसरे नंबर पर रह चुके कारोबारी गौतम अडाणी को बीते 24 घंटे में 2.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है, जिससे अब वे दुनिया के अमीरों की सूची में खिसकर 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।