शामली। रविवार को भारतीय व्यापार संघ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष कपिल सिंघल की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर प्रवीण प्रताप सिंह जी ने शामली के शुभ लग्न फार्म्स के मालिक शिवम गर्ग को शामली जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। शिवम गर्ग को कपिल सिंघल द्वारा मनोनयन पत्र देकर पटका पहनाकर सम्मनित किया गया ।
इस अवसर पर शामली के प्रमुख समाजसेवी मदन जिंदल , मोहित सिंघल, नरेंद्र , वंश लाला, रजत चौधरी , नीरज चौधरी मौजूद रहे।
शिवम गर्ग ने व्यापारियों के साथ रहने व उनकी हरसंभव मदद का वायदा किया। इस अवसर पर कपिल सिंघल ने कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार की जाज्ज्ति बरदास्त नही की जाएगी ।
व्यापारी देश की रीढ़ है, अगर किसी भी प्रकार से व्यापारी परेशान हैं तो भारतीय व्यापार संघ का प्रत्येक सदस्य उसके साथ खड़ा है।