Friday, May 17, 2024

श्री सालासर बालाजी धाम ने माघ पूर्णिमा पर निकाली पैदल मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। जनपद के पचैंण्डां रोड़ स्थित “विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज” के 30 से अधिक विग्रह स्वरूप वाला एकमात्र मनोकामना पूर्ण पावन धाम “श्री सालासर बालाजी धाम” के सेवादारों द्वारा आज प्रातः 8 बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से मनोकामना पूर्ति हेतु लगभग 6 किलोमीटर लंबे मार्ग पर परम्परागत “मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा” का पैदल आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा विगत वर्षों से किसी भी पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज माघ पूर्णिमा श्री सत्यनारायण व्रत के विशेष पावन पर्व पर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर शामली रोड़ के पंडित जी द्वारा विधिवत पूजन अर्चना के साथ किया गया।ध्वजा यात्रा पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक, झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत भक्तजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा में शामिल सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जय श्री सीताराम हनुमान के जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर भोग ग्रहण किया गया ।

मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा में नीरज बंसल,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, वरूण गर्ग, अतुल जैन, हर्षित तायल ,संजय चोपडा,अर्पित अरोरा,दीपान्शु शर्मा , शिवम शर्मा
आदि शामिल हुए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय