नयी दिल्ली। सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद आज सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नियम 267 के तहत 14 सदस्यों ने नोटिस दिया हैं, जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि वे नियमों के अनुरूप नहीं थे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने अपनी सीट से हंगामा शुरु कर दिया।
भाजपा के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के विदेश में दिये गए बयान को लेकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे, जबकि
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे थे। सभापति ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से अव्यवस्था है इसलिए वह सदन की कार्यवाही अपराह्न ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर रहे हैं।
नियम 267 के तहत नोटिस देने वाले प्रमुख सदस्यों में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, श्रीमती रंजीता रंजन, केसी वेणुगोपाल, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एलामारम करीम शामिल थे।