मेरठ। आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को किया गया। रेलवे बोर्ड ने आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी है।
यह गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। सहारनपुर के बजाय टपरी स्टेशन होते हुए संचालित होगी। इससे गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के लोगों की उम्मीद को झटका लगा। वहीं, यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ छह दिन चलेगी। बुधवार को इसका संचालन बंद रहेगा।
वंदे भारत ट्रेन के चलने की तारीख घोषित होने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर स्टेशन पर स्टॉपेज होने का भरोसा था, जो पूरा नहीं हुआ है। दोनों ही स्टेशन से यह ट्रेन रफ्तार से गुजरेगी। टपरी से सीधे हरिद्वार पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सहारनपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने का मतलब है कि कम से कम 10-15 मिनट ट्रेन का रुकना, क्योंकि वहां पर इंजन बदलना पड़ता है।