मुंबई। एक्ट्रेस श्रिया सरन अपने पति आंद्रेई कोसचीव के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने फोटो क्लिक कराई और लिपलॉक भी किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस को ऑफ-व्हाइट कलर के ब्लाउज के साथ गोल्डन कलर की साड़ी पहने देखा जा सकता है। वहीं उनके पति ने ब्लू कलर का फॉर्मल पहना हुआ है।
दोनों फोटोग्राफर्स के लिए पोज दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लिपलॉक किया। फैंस उनकी लिपलॉक वाले वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान और उनके पति नुपुर शिखरे का रिसेप्शन बेहद शानदार रहा। मुंबई के बीकेसी इलाके में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में न केवल पूरा बॉलीवुड एक साथ आया, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान, अनुभवी एक्ट्रेस रेखा समेत पूरा बॉलीवुड इस मौके पर मौजूद रहे।
नुपुर शिखरे ने 2022 में आइरा को प्रपोज किया था। वह आइरा और आमिर के फिटनेस ट्रेनर हैं।