सिरसा। जिला के रानियां कस्बे में निजी बैंक से प्रताडि़त किसान ने बुधवार को बैंक के बाहर अर्धनग्र होकर रोष जाहिर किया। बैंक के बाहर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे किसान सुशील झोरड़ ने बताया कि उसने रानियां स्थित एक्सिस बैंक के मध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया। बैंक अधिकारियों ने किसान क्रेडिट कार्ड बनाते समय फसल बीमा और उसके परिवारजनों का जीवन बीमा भी कर दिया।
किसान का आरोप है कि बैंक ने रबी फसल बीमा की राशि उसके खाते से काट ली। आरोप के मुताबिक रबी फसल प्राकृतिक प्रकोप के कारण खराब हो गई जिस कारण कंपनी ने फसल बीमा भी दिया है और उनके गांव नथोर में काफी किसानों का बीमा आया है। किसान सुशील की फसल का बीमा क्लेम राशि न आने पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो बैंक अधिकारियों ने संतोष पूर्ण जवाब देने की बजाय बार बार टरकाते रहे लेकिन बीमा क्लेम की राशि नहीं आई। बैंक के बार-बार चक्कर लगाने से परेशान होकर उसने अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन इसके बाद भी बीमा क्लेम राशि नहीं मिल पाई। इस बात की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने किसान को हर संभव मनाने की कोशिश की, लेकिन किसान बीमा क्लेम की मांग पर अड़ा रहा। किसान सुशील झोरड़ हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त हैं और अब खेती कर रहे हैं।