Tuesday, April 29, 2025

बहन अर्पिता ने बताया, खान फैमिली को सलमान भाई की बनाई डिश ‘मिक्स्चर’ सबसे ज्यादा पसंद

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने पति आयुष शर्मा और बड़े भाई के छुपे ढके राज खोले। सलमान की पाक कला और पति के चीट मिल के बारे में खुलकर बात की। अर्पिता ने बताया कि आयुष को स्वस्थ भोजन खाना बहुत पसंद है। अर्पिता ने बताया, “आयुष हेल्दी खाना पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें प्रोटीन और सलाद, क्लासिक मिसो कॉड, सैल्मन सेविचे और द हमाची कार्पेस्को बहुत पसंद हैं।”

इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता पहुंची हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

 

[irp cats=”24”]

उन्होंने बताया कि आयुष हफ्ते में एक बार स्वादिष्ट लेकिन कैलोरी से भरपूर व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। अर्पिता ने बताया, “हफ्ते में एक बार अपने चीट डे पर वह पिज्जा, ट्रफल पास्ता और वेनिला चीज केक का आनंद लेते हैं।” अर्पिता खान ने यह भी बताया कि उनके भाई सलमान खान भी खाने के शौकीन हैं। उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है, जिसमें राजमा चावल, कुरकुरी भिंडी और मटन बिरयानी के अलावा कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं। अर्पिता ने अपने भाई सलमान की खाने की आदतों के बारे में बात करते हुए बताया, “हां, भाई निश्चित रूप से खाने के शौकीन हैं, ठीक वैसे ही जैसे परिवार में हम सभी हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

उन्हें घर का खाना बहुत पसंद है, यह उनके लिए सबसे सुकून देने वाला होता है।” अर्पिता ने कहा, “मटन बिरयानी, चुकंदर चिकन, दाल गोश्त, देसी जंगली चिकन, राजमा चावल, कुरकुरी भिंडी ऐसे व्यंजन हैं जिन्हें हम सभी पसंद करते हैं और बड़े चाव से खाते हैं।” उन्होंने बताया कि सलमान ने अपना एक विशेष व्यंजन तैयार किया है, जो घर में सभी को पसंद आता है। उन्होंने कहा, “हमारे पास भाई द्वारा बनाया गया मिक्सचर नामक अपना घरेलू विशेष व्यंजन है, यह उनके द्वारा विकसित एक नुस्खा है और यह सबसे बढ़िया है।”

 

 

डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज

बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन ‘गजनी’ फेम एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसमें रश्मिका मंदाना भी हैं। सलमान और रश्मिका इस फिल्म में पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माताओं ने इसकी रिलीज ईद 2025 के लिए तय की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय