नयी दिल्ली। वित्त मंत्री सीतारमण ने करदाताओं को सुविधा देने की जरूरत पर जोर देते हुये आज कहा कि आंध्र प्रदेश के लिए जीएसटी सेवा केंद्रों के माध्यम से बायोमेट्रिक-आधारित आधार प्रमाणीकरण की मंजूरी दे दी गई है।
श्रीमती सीतारमण ने आज जीएसटी भवन, तिरूपति सीजीएसटी आयुक्तालय के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के अवसर पर वर्चुअल संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि नया जीएसटी भवन कर प्रशासन में बुनियादी ढांचे और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने भूमि पूजन एवं पट्टिका का अनावरण किया।
श्रीमती सीतारमण ने भूमि पूजा और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए सीजीएसटी और सीमा शुल्क विजाग जोन को बधाई दी और जोन को राजस्व कमाई में सकारात्मक रुझान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।