Saturday, May 18, 2024

बाबर की मजार पर मत्था टेकने वालों का कलेजा फट रहा है: स्मृति ईरानी

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के बाद इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बाबर की मजार पर माथा टेकने वाले प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा रहे है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसलिए कांग्रेस के नेताओं का कलेजा फट रहा है। जब राम लला टेंट में थे तब कांग्रेस को कोई तकलीफ नहीं थी।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल में हुई तीन साधुओं की हत्या को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए कहा कि जहां इंडिया एलायंस की सरकार है अथवा जहां-जहां उन लोगों का आज भी दबदबा है, जो कांग्रेस के साथी हैं। वहां-वहां आज भी सनातन धर्म पर सनातन धर्म को मानने वालों पर प्रताड़नाएं बढ़ रही हैं। धर्म के प्रति कांग्रेस नीत गठबंधन अपमान की दृष्टि से बात करता है।

 

उन्होंने आगे कहा कि यह कांग्रेस और विशेषता गांधी परिवार के संस्कारों को दर्शाता है। जिन लोगों ने बाबर की मजार पर माथा टेका वो आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा रहे हैं। जब तक रामलला टेंट में विद्यमान थे, तब तक कांग्रेस को कोई तकलीफ नहीं थी ।आज भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसलिए कांग्रेस के नेताओं का कलेजा फटता है।

 

लंबे इंतजार के बाद जिन भक्तों ने धर्म के लिए धैर्य दिखाया उन भक्तों से मेरा आह्वान है कि आने वाली 22 तारीख को घर में दीपक जरूर जलाएं। मन में राम है तो सेवा में भी राम का नाम लेकर करना है। गरीब के लिए एक सेवा का कार्य जरूर करें । प्रभु राम के प्रति यही हमारी आस्था को दर्शाता है। भक्त होने के नाते हम छोटा सा अपना योगदान प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक अवसर पर करें। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर धर्म का सम्मान हुआ है।

 

आगे उन्होंने कहा कि आज मुझे पत्रकारों ने पूछा कि अपने लोकसभा क्षेत्र में अक्षत वितरण कार्यक्रम में राम भक्तों के मध्य रह पाई । यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह भी कहना उचित होगा जिन जिन के भाग्य में है वह राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन उत्सव के रूप में घर में दीप जलाकर मनाएंगे। हर मंदिर में सेवा देकर मनाएंगे। राष्ट्रभर में राम भक्तों से मेरा निवेदन है दीपक जरूर जलाएं मन में अगर राम है तो किसी गरीब की सेवा प्रधानमंत्री जी के आवाहन अनुरूप करें ।

 

इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। लोगों के शिकायती पत्र लेकर समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पूर्व पिंडोरियां गांव में जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई,जिसके बाद उनका काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय