मेरठ। देहली गेट पुलिस ने अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक देहली गेट के नेतृत्व में थाना देहली गेट मेरठ पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर तनवीर उर्फ आलम पुत्र नासिर उम्र करीब 30 वर्ष हाल निवासी मन्दिर मौहल्ला थाना देहलीगेट जनपद मेरठ स्थायी निवासी ग्राम खाजूरीवरी पोस्ट शीतलपुर जिला किशन गंज बिहार को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। शराब तस्कर ने बताया कि वो होटलों पर मजदूरी करता है तथा अधिक पैसे कमाने के लिए सुबह शाम के समय गांव देहात से शराब लाकर शहर में घूम घूमकर बेचता है।