शामली : एकता युवा सेवा समिति संगठन के सदस्यों ने हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों की सेवा करते हुए उन्हें पानी मिठाई एवं फल वितरित किए।
एकता युवा सेवा समिति संगठन के जिला अध्यक्ष अवनीश शर्मा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने बाबरी बुटराडा पुल के नीचे एक दिवसीय कावड़ शिविर का आयोजन किया। कावड़ शिविर के दौरान सदस्यों ने शीतल जल मिठाई एवं फल कांवड़ियों को वितरित करते हुए कांवड़ियों की सेवा की।
वही भरी गर्मी में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी शीतल जल पिलाया। एकता युवा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हरिद्वार से चलकर सैकड़ो किलोमीटर की आस्था के चलते शिव भक्त गंगाजल लेकर यात्रा कर रहे हैं। जहां अपने घरों से बाहर निकलना भी आमजन का मुश्किल हो रहा है। इतनी भीषण गर्मी में भी भगवान भोलेनाथ की प्रगाढ़ आस्था एवं लोगों का उत्साह देखकर यह कहा जा सकता है कि भगवान भी अपने भक्तों को इस भीषण गर्मी में भी शक्ति प्रदान करते हैं।
कावड़ यात्रा के दौरान नन्हे भोले महिलाएं पुरुष एवं ऐसे लोग जिन लोगों की मांगी गई मन्नत पूरी होती है। कावड़ लेकर जा रहे हैं। कावड़ लेकर जा रहे शिव भक्तों की सेवा में लगे एकता युवा सेवा समिति संगठन के सदस्यों ने कावड़ शिविर के दौरान फैलने वाले प्लास्टिक आदि के कचरे को भी साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस दौरान एकता युवा सेवा समिति संगठन के जिला अध्यक्ष अवनीश शर्मा जिला संयोजक कन्हैया सैनी जिला मंत्री वंश गर्ग संगठन महामंत्री विवेक कंसल दीपक पाल राहुल प्रवीण सैनी अरुण सैनी विकास सैनी दीपांशु मिगलानी श्रवण सैनी आदि लोग मौजूद रहे।