मैनपुरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मैनपुरी सीट से लोकसभा उम्मीदवार एवं उप्र सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने मतदान के दौरान बड़े षड़यंत्र करने की आशंका जताई है। उन्होंने मतदाताओं से सपा के इस तरह के किसी कारगुजारी से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से किसी अफवाह और नाटकीय घटनाक्रम से बचने की बात कही है।
जयवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी के सम्मानित मतदाताओं संज्ञान में है आज समाजवादी पार्टी द्वारा अपने ही नेताओं के साथ कोई घटना होने का नाटक कराकर फिर उस नाटकीय घटना का आरोप भाजपा पर लगाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। सपाइयों के प्रोपेगेंडा और अफवाहों से आप सभी मतदाता सावधान रहें। उन्होंने कहा कि मैनपुरी की दहाड़, परिवर्तन होगा अबकी बार।
उल्लेखनीय है कि मैनपुरी सीट पर सपा ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। डिंपल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी हैं और वह उन्हें जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। ऐसे में भाजपा के प्रत्याशी जयवीर सिंह ने चुनाव में अपनी हार से बचने के लिए सपा के द्वारा मतदान के बीच षड़यंत्र करने की संभावना जताई है। वहीं मैनपुरी में चुनाव सम्पन्न कराने में जुटी चुनाव आयोग से लेकर जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। यहां सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और सपा कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर रखी जा रही है।