बागपत। बीमार ना रहेगा लाचार, बीमार का होगा मुक्त इलाज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जनपद में आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान चलाया गया है।
आज 26 दिसंबर से लेकर 10 जनवरी 2024 तक 12,0000 पात्र गृहस्थी के व अन्य 1 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगें। इस अभियान अवधि में 2 लाख 20 हजार गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। जिसके क्रम में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जिला चिकित्सालय बागपत में आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान का शुभारंभ किया और आयुष्मान के लाभार्थियों से भी उनके स्वास्थ्य लाभ के संबंध हाल-चाल जाना।