मुजफ्फरनगर। हाल ही में आयोजित अमेरिका के नासा के निर्देशन में एनएसएस के द्वारा चलाए गए स्पेस सेटेलमेंट कॉन्टेस्ट में श्री चैतन्य स्कूल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 639 छात्रों ने भाग लिया, उनमें विनिंग प्रोजेक्ट्स जीत कर क्रमशः 11वीं बार दुनिया में नंबर 1 विश्व चैंपियन के रूप में खड़ा है। श्रीमती सीमा, एकेडमिक डायरेक्टर ने कहा कि इन 62 विनिंग प्रोजेक्ट्स में वर्ल्ड फर्स्ट प्राइज 7 प्रोजेक्ट्स को, वर्ल्ड सेकंड प्राइज 11 प्रोजेक्ट्स को, वर्ल्ड थर्ड प्राइज 15 प्रोजेक्ट्स को एवं 29 प्रोजेक्ट्स को सम्मानित मेंशन मिला है l
सम्मेलन के दौरान हमारे स्कूल के छात्रों ने नासा के अंतरिक्ष यात्री जोश एम हरनाडेज और ब्रायन वेरसटीज आदि से मिले और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया l इस सम्मेलन के दौरान छात्रों ने ग्रिफ़िथ ऑब्जर्वेटरी, कैलिफोर्निया विज्ञान केंद्र ,सैन फ्रांसिस्को की सिलिकॉन वैली आदि का भ्रमण किया। स्टेम कार्यशाला में उपस्थित होकर अनेक इंजीनियरिंग कौशलों एवं आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की। श्रीमती सीमा, डायरेक्टर ऑफ़ श्री चैतन्य ने इस संदर्भ में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित आईएसडीसी सम्मेलन में सभी पुरस्कृत छात्रों, उनके माता-पिता, अध्यापकों एवं सह कर्मचारियों को हार्दिक बधाइयां दी।