शाहपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में शासन की फजीहत होने पर एसटीएफ ने थानाक्षेत्र के कुटबा गांव से पेपर लीक सरगना को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ व थाना पुलिस ने गांव कुटबा से प्रवीण उर्फ मिंटू पुत्र राजबीर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रवीण उर्फ मिंटू पुत्र राजबीर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में पेपर लीक का सरगना है तथा परीक्षा देने वाले लोगो से पेपर लीक कर लाखों रुपये ठगने का मुख्य आरोपी है। एसटीएफ व थाना पुलिस ने उसे गांव कुटबा से गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
प्रवीण उर्फ मिंटू की पारिवारिक पृष्ठभूमि-गांव कुटबा निवासी प्रवीण उर्फ मिंटू मध्यम वर्गीय किसान परिवार से है। उसके पिता राजबीर सिंह गांव में 3० बीघा जमीन पर खेती करते है। उसका भाई नीरज गांव में खेती करता है। प्रवीण पिछले 1०- 12 वर्षों से इसी धंधे में लगा हुआ है।
ग्रामीणों के मुताबिक प्रवीण उर्फ मिंटू ने इसी धंधे में लगकर अकूत पैसा अर्जित कर रखा है तथा जमीन जायदाद खरीद कर अपने परिवार के लोगों के नाम कर रखी है तथा ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा है।