Friday, November 22, 2024

नए शिखर पर शेयर बाजार, निफ्टी ने पार किया 21 हजार अंक का आंकड़ा

नई दिल्ली। सिर्फ एक दिन की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर नए शिखर पर पहुंच गया । आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए शेयर बाजार लगातार तेज होता गया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। निफ्टी ने आज पहली बार 21 हजार अंक के स्तर को पार किया। हालांकि बाद में मामूली बिकवाली की वजह से इसके स्तर में थोड़ी गिरावट भी आई। पहले 60 मिनट का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एनटीपीसी, यूपीएल और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 2.96 प्रतिशत से लेकर 1.21 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प और डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज के शेयर 0.62 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,015 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,392 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 623 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई के सेंसेक्स ने आज एक बार फिर ओपनिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 144.69 अंक की बढ़त के साथ 69,666.38 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही एक बार बिकवाली का मामूली झटका भी लगा, जिसके कारण ये सूचकांक गिर कर 69,606.69 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे इस सूचकांक की चाल तेज होती गई। थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 350 अंक से अधिक की उछाल के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 69,888.33 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 308.81 अंक की तेजी के साथ 69,830.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी आज 32.95 अंक की मजबूती के साथ 20,934.10 के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही इस सूचना में भी हल्की गिरावट नजर आई। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 21,005.05 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 87.45 अंक की बढ़त के साथ 20,988.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 192.85 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,714.54 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 15.50 अंक यानी 0.07 प्रतिशत मजबूत होकर 20,916.65 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 69,521.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 36.55 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की लुढ़क कर 20,901.15 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय