गाजियाबाद। यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और वाहन स्वामी हैं तो आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी हो गया है।
अगर आप बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन को सड़क पर लेकर निकलेंगे तो आपको भरना पड़ सकता है 5000 का चालान, 15 फरवरी के बाद चेकिंग की कवायद यातायात पुलिस के साथ-साथ परिवहन विभाग भी सड़कों पर चेकिंग करती हुई दिखाई दें रहा है।
हालांकि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना उत्तर प्रदेश में पहले से ही अनिवार्य किया जा चुका है फिर भी लोग गाजियाबाद की सड़कों पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दिखाई दे रहे हैं।
परिवहन विभाग ने यहाँ अभियान चलाकर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के चालान काटे। साथ ही कुछ वाहन अन्य खामियों की वजह से सीज भी किये गए हैं।