संभल। संभल में हाल ही में हुए हिंसा को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने सभी से घर पर ही जुमे की नमाज पढ़ने की अपील की। आमतौर पर जुमे की नमाज हर शुक्रवार को मस्जिद में लोग एकत्रित होकर पढ़ते हैं।
लेकिन, हिंसा के बाद पुलिस ने सभी से अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की है। इसके अलावा, संभल में सुरक्षा-व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया। हर आने जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं, शीर्ष स्तर की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि अगर कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो फौरन कार्रवाई की जाए। डीआईजी मुनिराज ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, “संभल में मौजूदा स्थिति बिल्कुल ठीक है।
कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे–चप्पे पर पुलिस तैनात है। हमने तीन लेयर में सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। महिला कांस्टेबल भी तैनात हैं। हमारी टीम पूरी स्थिति पर निगरानी रख रही है।” उन्होंने कहा, “यहां दुकानें खली हैं। लोग सबकुछ कर रहे हैं। माहौल बिल्कुल अच्छा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।” 24 नवंबर की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई।
इस मामले में गुरुवार को तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसके साथ अभी तक 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने गुरुवार को जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान आमिर पठान, मोहम्मद अली और फैजान अब्बासी के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने बुधवार देर रात शांति भंग करने के मामले में फरहत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया है, जिनमें से अब तक 31 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।