Monday, December 23, 2024

शामली में परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने पर छात्रों ने यूनिवर्सिटी के खिलाफ किया प्रर्दशन

शामली। शहर के आरके पीजी कालेज के दर्जनों छात्रों ने मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा शुल्क बढाने के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होने कालेज गेट पर तालाबंदी करते हुए बढाई गई फीस वापस न लिए जाने पर सडक जाम करने की चेतावनी दी है।

शनिवार को शहर के आरके पीजी कालेज में दर्जनों छात्रों ने कालेज गेट पर एकत्रित होकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी द्वारा समस्त सेमेस्टरों का परीक्षा शुल्क बढा दिया गया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के कालेज कोड 405 के परीक्षा फल घोषित न होने की वजह से छात्रों को समस्या हो रही है। फीस बढाने के कारण छात्र-छात्राऐं परीक्षा देने में असमर्थ है। रिजल्ट को जल्द से जल्द घोषित करने व बढाई गई फीस को वापस लेने की मांग की है।

उन्होने चेतावनी दी कि यदि बढाई गई फीस को जल्द वापस नही लिया गया तो वह सडक को जाम करने से भी पीछे नही हटेगे। इस अवसर पर मनीष चौधरी, मुस्तकीम, रूकसाना, विनीत, आदित्य, नितिन, अक्षय, शिवांक, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय