मेरठ। युग अस्पताल के इंक्यूबेटर में शिशु की जलकर मौत के मामले में सीसीएस यूनिवर्सिटी के छात्र ने जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर मोर्चा खोला। छात्र नेता विनीत चपराना ने कहा कि यदि सोमवार तक स्वास्थ्य विभाग उचित कार्रवाई नहीं करता तो सीएमओ ऑफिस पर छात्र अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
छात्र नेता विनीता चपराना ने कहा कि महीना भर बीता, मामले की जांच में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देरी कर रहे हैं। जिलाधिकारी के द्वारा गठित टीम ने भी कोई रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। इंक्यूबेटर में जलकर नवजात बच्ची की मौत का मामले का वीडियो देशभर में वायरल हो रही है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।