मेरठ। मेरठ में गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि वह मेरठ की पुलिस लाइन में मकान नंबर L-1 में सपरिवार रहते थे। फिलहाल कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल करने में जुटी है। मौत के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।
एसपी ने बताया कि दरोगा 1998 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फॉरेंसिक टीम और पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक दरोगा इंद्रजीत तीन भाई हैं। सबसे बड़े भाई खेती करते हैं। दूसरे नंबर पर इंद्रजीत और सबसे छोटा भाई भी यूपी पुलिस नोएडा में तैनात है। पिता पुलिस विभाग से ही रिटायर्ड हैं। दो महीने पहले उनका निधन हो गया है।
मृतक दरोगा इंद्रजीत की बेटी (19) देहरादून में नीट की पढाई कर रही है। जबकि 14 वर्षीय बेटा 9वीं कक्षा में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि दरोगा दो दिन पहले देहरादून से बेटी को लेकर आए थे। परिवार को एक रिश्तेदार की शादी में जाना था।