मुजफ्फरनगर। जिले के जीआईसी मैदान में किसान आंदोलन में आज राष्ट्रीय महिला एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने 3 हजार महिलाओं के साथ मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने कहा कि जब भी टिकैत साहब को हमारी जरूरत होगी, हम उन्हें अपना समर्थन देंगे उन्होंने कहा कि आगामी 10 फरवरी को होने वाली महापंचायत में भी राष्ट्रीय महिला एकता संगठन सहभागिता करेगी।
[irp cats=”24”]
उन्होंने जीआईसी मैदान से मांग की है कि मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र के गांव चांदपुर में बनाई जा रही काऊ सेंचुरी में किसानों की जमीन ली जा रही है जो किसानों पर अत्याचार है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि काऊ सेंचुरी में किसानों की जमीन न ली जाए।