मुजफ्फरनगर। बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने आज एक प्रेस बयान जारी करके स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें उन्होंने माँ लक्ष्मी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद अपनी घटिया बयानबाज़ी से बाज आये और हिंदू धर्म का अपमान बंद करे।
उन्होंने कहा कि उन पर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि कोई भी हिंदू धर्म का अपमान ना कर पाये। उन्होंने ये भी कहा कि ये वही लोग है, जिनकी वजह से समाजवादी पार्टी का जहाज़ अब और तेज़ी से डूब जायेगा,
इनकी इस बयानबाज़ी का बदला हिंदू समाज अब आने वाले चुनाव में इनसे लेगा, इनकी इस तरह की बयानबाज़ी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का इन्हें समर्थन प्राप्त है,सपा सुप्रीमो जानबझकर इनसे इस तरह के बयान दिलवाते हैं।