Thursday, February 6, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल पर Swati Maliwal का बयान

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। इन नतीजों को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा बयान दिया है।

राहुल गांधी के बयान पर विवाद, 15 फरवरी को कोर्ट करेगा सुनवाई

 

स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है, उन्होंने सोच-समझ कर ही वोट किया है। एग्जिट पोल कभी सही होते हैं, कभी गलत होते हैं। इस बार बहुत नजदीकी मुकाबला है।”

 

 

 

मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान

उन्होंने आगे कहा कि मैं आशा करती हूं कि अगली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम करेगी। सड़क, पानी, यमुना और वायु प्रदूषण जैसे अहम मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा करने वालों ने इसे सूडान जैसा बना दिया है।”

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला 8 फरवरी को मतगणना के बाद होगा। लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि आप (AAP) और कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही हैं।

एग्जिट पोल अनुमानों की एक झलक

एग्जिट पोल एजेंसी बीजेपी आप कांग्रेस
पीपल इनसाइट 39-44 25-28 2-3
पीपुल्स पल्स 51-60 10-19 0
मैटराइज 35-40 32-37 0-1
पी-मार्क 39-49 21-31 0-1
पोल डायरी 42-50 18-25 0-2
चाणक्य स्ट्रेटजी 39-44 25-28 2-3
जेवीसी पोल 39-45 22-31 0-2

 

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36 सीटों का बहुमत जरूरी है। अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन क्या आप (AAP) सत्ता में वापसी कर पाएगी? या फिर बीजेपी 25 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी? इसका फैसला 8 फरवरी को मतगणना के बाद होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय