Sunday, February 16, 2025

स्विगी का नुकसान वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 799 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली। फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी ने बुधवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए। अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कंपनी का नुकसान बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि इससे पहले की तिमाही में 625.53 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी का नुकसान 39 प्रतिशत बढ़ा है। यह पिछले साल समान अवधि में 574 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग नुकसान वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 725.66 करोड़ रुपये रहा है, जो कि सितंबर तिमाही में 554.17 करोड़ रुपये था। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 10.9 प्रतिशत बढ़कर 3,993.07 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की आय में सबसे अधिक 1,636.88 करोड़ रुपये का योगदान डिलीवरी सेगमेंट का है। वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट की आय तिमाही आधार पर 17.7 प्रतिशत बढ़कर 576.5 करोड़ रुपये हो गई है।

स्विगी के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच फूड डिलीवरी मार्जिन और कैश फ्लो में निरंतर वृद्धि डार्क स्टोर्स विस्तार और मार्केट सहित क्विक-कॉमर्स में किए जा रहे विकास निवेशों से संचालित हो रही है। तीसरी तिमाही के नतीजों के पहले स्विगी का शेयर 3.69 प्रतिशत गिरकर 418.05 पर बंद हुआ। नवंबर में लिस्टिंग के बाद से शेयर में 8.32 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है। स्विगी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) में 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 12,165 करोड़ रुपये हो गई है जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड समायोजित ईबीआईटीडीए घाटा सालाना आधार पर लगभग 2 प्रतिशत घटकर 490 करोड़ रुपये हो गया। स्विगी, जोमैटो का प्रतिद्वंद्वी कंपनी है। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 57 प्रतिशत गिरकर 59 करोड़ रुपये हो गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय