मेरठ। मेरठ में 2 साल बाद फिर से स्वाइन फ्लू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। यह एक संक्रामक रोग है जो मरीज के संपर्क में आने से फैलता है।
मेरठ में दो साल बाद स्वाइन फ्लू का एक मरीज मंगलवार को मिला है। कसेरू बक्सर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इससे पहले साल 2020 में मरीज मिले थे।
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि यह महिला एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रही है, जहां उनकी जांच में स्वाइन फ्लू आया। इसके बाद इस सैंपल को कंफर्म करने के लिए एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया तो वहां भी पुष्टि हो गई। महिला के परिवार वाले तीन लोगों को भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि वह स्वस्थ हैं। इससे पहले साल 2020 में स्वाइन फ्लू के 100 से ज्यादा मरीज मिले थे।
स्वाइन फ्लू इंफ्लूएंजा वायरस से होता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो एक मरीज से दूसरे मरीज में फैलता है। ऐसे में इसको लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बीमारी से बचाव के लिए दवाई उपलब्ध हैं।